/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/fh-2025-09-26-10-48-32.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर दहेज की मांग, मारपीट, अश्लील हरकत, जहरीला पदार्थ पिलाने और जबरन तलाक दिलाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ससुराल वाले पांच लाख रुपये नकद की अतिरिक्त मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे
विवाहिता मुरादाबाद के पीतल नगरी, कटघर थाना क्षेत्र की निवासी है। उसका विवाह 23 जून 2022 को शेखर सिंह निवासी मानं 35 सिंहमन हजारी गाड़ीखाना से हुआ था। पीड़िता का कहना है कि शादी में माता-पिता ने आठ लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन ससुराल वाले पांच लाख रुपये नकद की अतिरिक्त मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। आरोप हैं कि दहेज प्रताड़ना में पति, सास-ससुर, जेठ-जेठानी और देवर-देवरानी पांच लाख रुपये की मांग कर गाली-गलौज और मारपीट करते थे, जुलाई 2024 में जेठ विक्रम सिंह ने कमरे में घुसकर अश्लील हरकत की, विरोध करने पर पति ने जहरीला पदार्थ पिला दिया।
पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने एकतरफा गलत तरीके से अदालत से तलाक की डिक्री हासिल कर ली है और पति ने षड्यंत्र कर उसे किराए के कमरे में अलग कर दिया और खर्चा बंद कर दिया। पुलिस ने निम्नलिखित सात नामजद आरोपियों पति शेखर सिंह, सास,. ससुर, जेठ विक्रम सिंह, जेठानी, देवर, देवरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कटघर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया, "पीड़िता की तहरीर के आधार पर सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली l