/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/dgfg-2025-09-25-12-05-42.png)
डॉ. एसटी हसन Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने कानपुर में लगाए गए 'आई लव मोहम्मद' के साइन बोर्ड पर बयान देते हुए कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। मुसलमान इस मुद्दे पर अपने जान-माल और आबरू को भी कुर्बान कर सकते हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि इस मुद्दे पर एहतियात से काम लेना चाहिए, क्योंकि अगर इसे सही तरीके से नहीं संभाला गया तो यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जा सकता है।
उन्हें यह बात बुरी लगी कि आजम खां ने उनका लोकसभा टिकट कटवा दिया
डॉ. हसन ने आगे कहा कि हिंदू संगठन जय श्री राम का स्लोगन लेकर निकलते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है, लेकिन 'आई लव मोहम्मद' पर भी किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों ही मुद्दों पर संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए।
इस बीच, आजम खां से मिलने के सवाल पर डॉ. हसन ने कहा कि उनकी रिहाई से उन्हें खुशी हुई है, लेकिन उन्हें यह बात बुरी लगी कि आजम खां ने उनका लोकसभा टिकट कटवा दिया था। वे आजम खां के करीबी हैं और उन्हें उम्मीद थी कि वे उनका साथ देंगे। लेकिन उनका टिकट कटवाना उन्हें नागवार गुजरा
डॉ. एसटी हसन ने 'आई लव मोहम्मद' साइन बोर्ड मुद्दे पर सरकार को चेतावनी दी है l उन्होंने कहा कि मुसलमान इस मुद्दे पर अपने जान-माल और आबरू को कुर्बान कर सकते हैं l डॉ. हसन ने हिंदू संगठनों के 'जय श्री राम' स्लोगन का समर्थन किया, लेकिन कहा कि 'आई लव मोहम्मद' पर भी किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए l
यह भी पढ़ें: हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद में कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी का हुआ स्वागत, विद्यार्थियों और शिक्षकों से किया संवाद
यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर बच्चों के अधिकारों और कानूनी मुद्दों पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में किसानों की महापंचायत: राकेश टिकैत ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें: नागफनी में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला