/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/kmkmkiii-2025-07-27-15-54-07.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता नशे के सौदागर अब पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए महिलाओं का सहारा ले रहे हैं। जीआरपी ने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर गांजा तस्करी के आरोप में एक महिला सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि महिला तस्करों को इसलिए आगे किया जाता है क्योंकि पुलिस उनके बैग की तलाशी लेने में हिचकती है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे थे।
रेलवे स्टेशन पर महिला तस्कर पकड़ी गई
गिरफ्तार आरोपियों में महिला के अलावा तीन पुरुष शामिल हैं। जीआरपी ने सभी को स्टेशन परिसर से हिरासत में लिया और जब बैग की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इससे पहले भी महिला की मदद से तस्करी की जा चुकी है। यह पहला मामला नहीं है जब रेलवे स्टेशन पर महिला तस्कर पकड़ी गई हो। पिछले साल अक्तूबर माह में कोतवाली पुलिस ने स्टेशन के बाहर झारखंड के हजारीबाग की हेमवंती देवी उर्फ लखनदास को गिरफ्तार किया था। उसके पास से तीन किलो 288 ग्राम अफीम बरामद हुई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 45 लाख रुपये आंकी गई थी।
जीआरपी अधिकारियों के मुताबिक अब नशे के सौदागर महिलाओं को मोहरा बनाकर पूरे नेटवर्क को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान महिला तस्करों के एक बड़े गैंग की जानकारी मिली है, जिसकी पड़ताल के लिए टीम गठित कर दी गई है।
सख्ती बढ़ेगी तलाशी में नहीं होगी ढिलाई
जीआरपी ने कहा है कि अब महिला यात्रियों की भी पूरी सावधानी के साथ तलाशी ली जाएगी। महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बढ़ाई जा रही है और संदिग्धों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि नशे के इस काले कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।
यह भी पढ़ें:शहर में चेन स्नैचिंग की वारदात, शिक्षिका बनी शिकार बदमाशों ने साईं मंदिर रोड पर दिया वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें:छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला, आरोपी फरार
यह भी पढ़ें:RO-ARO परीक्षा आज, मुरादाबाद में 61 केंद्रों पर होगी परीक्षा
यह भी पढ़ें:ठाकुरद्वारा में चला प्रशासन का बुलडोज़र, ग्राम समाज की जमीन से हटाया अतिक्रमण