/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/weq-2025-08-17-13-33-08.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातारामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है लेकिन पानी उफान पर होने के कारण विकनपुर पुल का संपर्क मार्ग कट गया है। इस कारण 15 गांवों का आवागमन बंद हो गया है। वहीं गागन नदी खतरे के निशान से अब भी 24 सेमी ऊपर बह रही है।
नदी के किनारे बसे 40 परिवारों को मकान छोड़ कर दूसरी जगहों पर जाना पड़ा है
हालात यह हैं कि नदी के किनारे बसे 40 परिवारों को मकान छोड़ कर दूसरी जगहों पर जाना पड़ा है। बाढ़ के पानी में आफत नगरी और भोले नगरी के लोग काफी परेशान हैं। रामगंगा नदी के खतरे का निशान 190.60 मीटर है लेकिन इस नदी का जलस्तर शनिवार की सुबह खतरे के निशान से नीचे 189.66 मीटर पर आ गया है। इसी प्रकार गागन नदी के खतरे का निशान 192 मीटर है । यहां गागन नदी शाम को खतरे के निशान से 24 सेमी ऊपर बह रही है। स्थिति गंभीर देखते हुए जिले के अधिकारी गागन नदी से सटे भोला नगरी और शिवशक्ति नगरी पर नजर रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर