Advertisment

Moradabad: वैश्य समाज की महिलाओं ने फूलों से खेली होली

वैश्य समाज उत्तर प्रदेश महिला संगठन द्वारा होली का फंक्शन सेलिब्रेट किया गया। इस सेलिब्रेशन में सिंगिंग और डांसिंग का कंपटीशन रखा गया। जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। होली फंक्शन में सभी मेंबर्स ने मिलकर हाउजी, सरप्राइस गेम के साथ फूलों की होली खेली।

author-image
Avik Kumar
किकि

होली कार्यक्रम में उपस्थित वैश्य सामाज की महिलाएं।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

वैश्य समाज उत्तर प्रदेश महिला संगठन द्वारा होली का फंक्शन सेलिब्रेट किया गया। इस सेलिब्रेशन में सिंगिंग और डांसिंग का कंपटीशन रखा गया। जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी मेंबर्स ने मिलकर हाउजी व सरप्राइस गेम के साथ फूलों की होली खेली। जिसमें सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी और मस्ती करके एंजॉय किया। कार्यक्रम में होली क्वीन भी बनाई गईं। 

यह भी पढ़े:Moradabad: आढ़ती व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने

कार्यक्रम में यह लोग रहे उपस्थित 

कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश संगठन मंत्री सुनीता गुप्ता द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सोनिया गुप्ता,महामंत्री श्रेया गुप्ता, उपाध्यक्ष भावना गुप्ता मौजूद रही। कार्यक्रम में शैफाली रस्तोगी, रेनू,सोनी अग्रवाल,रुचि अग्रवाल ,श्वेता रस्तोगी,मिलन गुप्ता, दीपा,मीना,नीलू,शीतल अग्रवाल, कृष्णा राज,अलका गुप्ता, विमला अग्रवाल,काजल गुप्ता,मीनाक्षी गुप्ता, पूनम गुप्ता,शालिनी अग्रवाल,शालिनी रस्तोगी, नेहा अग्रवाल,दीपिका,रूपम अग्रवाल,रिंकी गुप्ता, ज्योति रस्तोगी आदि उपस्थित रही।

यह भी पढ़े:रामभरोसे मुरादाबाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

यह भी पढ़े:Moradabad: चोक नालियां और टूटी सड़कें वार्ड-26 की पहचान

यह भी पढ़े: MDA की कई करोड़ की प्रॉपर्टी को चट कर गई अफसरशाही की 'दीमक' !

यह भी पढ़े:नगर निगम व्यापारियों संग खेल रहा है लुकाछिपी का खेल, सुबह दुकानें सील की और शाम को खोल दी

abu faisal new video
Advertisment
Advertisment