Advertisment

Moradabad: बिलारी में भूकंप आपदा मॉकड्रिल: छात्र-छात्राओं ने सीखे बचाव के तरीके

Moradabad: भूकंप आपदा मॉकड्रिल कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान एचडीआरएफ फोर्स, आपदा मित्र, एनसीसी टीम और पुलिस फोर्स ने सहयोग किया।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में  बिलारी के रामरतन इंटर कॉलेज में शासन के निर्देशन में भूकंप आपदा से बचाव हेतु शुक्रवार को मॉकड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी विनय कुमार तहसीलदार अंकित गिरी, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ,थाना प्रभारी उदयप्रताप सिंह, कस्बा इंचार्ज अमित कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षको के साथ साथ एच डी आर एफ फोर्स ,आपदा मित्र ,एन सी सी टीम आदि के साथ पुलिस फोर्स ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भूकंप आपदा से बचाव हेतु मॉक ड्रिल अभ्यास कराया।

मॉकड्रिल के दौरान कुछ छात्र-छात्राएं घायल हुए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)

सायरन बजाकर भूकंप आने की सूचना दी गई, जिसके बाद छात्र-छात्राएं कक्षाओं से बाहर निकलकर खुले मैदान की ओर भागे। मॉकड्रिल के दौरान कुछ छात्र-छात्राएं घायल हुए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। मॉकड्रिल के बाद आयोजित सभा में भूकंप आपदा से बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया। छात्रों को बताया गया कि भूकंप आने पर तुरंत कमरों से बाहर निकलकर खुले मैदान की ओर भागना चाहिए। आपदा की चपेट में आने के बाद तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना देनी चाहिए।

 भूकंप आपदा मॉकड्रिल कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान एचडीआरएफ फोर्स, आपदा मित्र, एनसीसी टीम और पुलिस फोर्स ने सहयोग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आपदा से बचाव के तरीके सिखाना और उन्हें आपात स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया देनी है, इसकी जानकारी देना था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: टीएमयू में छात्रा की दर्दनाक मौत: परीक्षा देकर निकली थी, फिर तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग

यह भी पढ़ें: ब्लैकमेलिंग के बाद युवती का वीडियो वायरल: अश्लील वीडियो बनाई; ब्लैकमेलिंग कर रुपए ऐंठते रहे

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में युवक की बेरहमी से हत्या, शव सड़क किनारे फेंका

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अपना दल कमेरवादी का प्रदर्शन: कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

Advertisment
Advertisment
Advertisment