Advertisment

चुनाव आयोग ने राजनैतिक पार्टियों से मांगे सुझाव

चुनाव आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों से ई आरओ, डीईओ या सीईओ स्तर पर होने वाली कार्यवाही को लेकर सुझाव मांगे हैं। इस आशय का पत्र निवार्चन आयोग भारत सरकार की ओर से प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय निर्वाचन अधिकारियों को जारी कर दिया गया है।

author-image
Anupam Singh
सव

डीईओ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

चुनाव आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों से ई आरओ, डीईओ या सीईओ स्तर पर होने वाली कार्यवाही को लेकर सुझाव मांगे हैं। इस आशय का पत्र निवार्चन आयोग भारत सरकार की ओर से प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय निर्वाचन अधिकारियों को जारी कर दिया गया है। मुरादाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह ईएसआई सम्मेलन के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सीईओ,  डीईओ और ईआरओएस को राजनीतिक दलों के साथ नियमित बातचीत करने का सुझाव दिया था। जिसकी कार्यवाही रिपोर्ट  31 मार्च, 2025 तक आयोग को देने को कहा था।

यह भी पढ़ें:Moradabad: डीएम ने दिव्यांगों में बांटे ट्राइसाइकिल

यह भी पढ़ें:सपा से सांसद रूचिवीरा के व्यापारियों को समर्थन देने से दबाव में आया नगर निगम, बीच का रास्ता निकालने की कोशिश शुरू 

30 अप्रैल तक दे सकते हैं रिपोर्ट

अब उसी कड़ी में निर्वाचन आयोग, भारत सरकार ने  सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल, 2025 तक ई आरओ, डीईओ या सीईओं के स्तर पर किसी भी अनसुलझे मुद्दे के लिए सुझाव आमंत्रित किए है। आज राजनैतिक दलों को जारी एक व्यक्तिगत पत्र में आयोग ने स्थापित कानून के अनुसार चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के लिए पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर पार्टी अध्यक्ष ऑन और पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत की परिकल्पना की है। 

यह भी पढ़ें:गैंग रेप पीड़िता से मिलने के लिए सपा सांसद को पार्टी के आदेश का इंतजार

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के मुसलमान होली खेलकर देंगे भाईचारे का पैगाम

Advertisment
Advertisment