/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/roj-2025-09-26-11-54-44.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में आयोजित एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले में 48 निजी क्षेत्र की कंपनियों ने भाग लिया और 3500 से अधिक युवाओं में से 1552 का चयन किया गया। इस अवसर पर महापौर विनोद अग्रवाल ने युवाओं से अपील की कि वे इन अवसरों का लाभ उठाएं। युवाओं का चयन निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से किया गया।
रोजगार मेले में चयनित युवाओं को ऑफर लेटर भी प्रदान किए गए
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/roj-1-2025-09-26-11-53-24.jpg)
मुरादाबाद के राजकीय पॉलीटेक्निक तथा एमआईटी कॉलेज में हुए रोजगार मेले में ट्रेनी आईएएस आदित्य श्रीवास्तव ने युवाओं को सलाह दी कि वे अपने रुचि के क्षेत्र में काम करें और सफलता के लिए प्रयासरत रहें। रोजगार मेले में चयनित युवाओं को ऑफर लेटर भी प्रदान किए गए।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शैफाली सिंह ने रोजगार मेले का भ्रमण किया और भविष्य में चिकित्सा से जुड़े क्षेत्रों को जोड़ने की बात कही। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली