/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/dsgg-2025-09-25-16-41-44.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में 26 सितंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कृषकों को फसल अवशेष प्रबंधन और मिलेट्स की खेती के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय जनपद स्तरीय मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
कृषि और कृषि सहयोगी विभागों द्वारा स्टॉल और प्रदर्शनी के माध्यम से अपने विभागीय कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा
जिगर मंच पंचायत भवन परिसर कम्पनी बाग में होने वाले इस कार्यक्रम में कृषकों को उन्नत कृषि तकनीक, नवीनतम कृषि विधियों और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, कृषि और कृषि सहयोगी विभागों द्वारा स्टॉल और प्रदर्शनी के माध्यम से अपने विभागीय कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने विभाग का स्टॉल लगाएं और प्रगतिशील कृषकों को भी कार्यक्रम में शामिल करें। इस अवसर पर मिलेट्स से बने खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद में कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी का हुआ स्वागत, विद्यार्थियों और शिक्षकों से किया संवाद
यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर बच्चों के अधिकारों और कानूनी मुद्दों पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में किसानों की महापंचायत: राकेश टिकैत ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें: नागफनी में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला