/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/y7Ho6mBIPwMDp9bU58O1.jpg)
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते पदाधिकारी।
भारतीय किसान यूनियन(भानु) के कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ठाकुरद्वारा नगर में भारतीय किसान यूनियन(भानु) के मंडल अध्यक्ष जाकिर हुसैन सैफी के नेतृत्व में कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाया कि सम्पूर्ण किसानों का कर्ज माफ किया जाए।
यह भी पढ़ें: Moradabad:आढ़ती व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने
ज्ञापन देने वालों में यह भी मौजूद रहे।
किसान आयोग का गठन कर उसका अध्यक्ष किसान को बनाया जाए। गन्ना मूल्य 500 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए। कृषकों के जंगलों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने व तहसील ठाकुरद्वारा के अंतर्गत ग्राम समाज की भूमि को तत्काल कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रफी अहमद, वसीम अहमद ,नाज़िम हुसैन, शाने आलम, अखलाक अली, सलीम सैफी, मोसिन सैफी, इन्दर सिंह राहिल यामीन दिलशाद, आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:MDA की कई करोड़ की प्रॉपर्टी को चट कर गई अफसरशाही की 'दीमक' !
यह भी पढ़े: नगर निगम व्यापारियों संग खेल रहा है लुकाछिपी का खेल, सुबह दुकानें सील की और शाम को खोल दी
यह भी पढ़े: Moradabad: चोक नालियां और टूटी सड़कें वार्ड-26 की पहचान