/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/Jvm1EixzMXdqOXHP6buz.jpg)
किसान यूनियन के पदाधिकारी ज्ञापन सौंपते हुए।
भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बाजारों में बिक रहे नकली सामान,आवारा पशुओं,आदि से जूड़े मुद्दों से संमबंधित समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा और नारेबाजी भी की।
संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने किसानो की समस्यायों को उठाते हुए,कहा कि किसानों ने जिले में विभिन्न समस्याओं को लेकर कृषि विभाग और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने ज्ञापन में खाद-बीज की उपलब्धता,आवारा पशुओं की समस्या,नहरों में पानी,और खराब फसलों से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की। जिले में नकली और मिलावटी खाद-बीज की बिक्री पर रोक लगाई जाए। टूटी सड़कों को बनाया जाए। बैंकों में गड़बड़ी करने वालों पर कार्यवाही हो।
समय पर मिलों द्वारा भुगतान हो।
शुगर मिलों द्वारा गन्ने के भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है,जिससे किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ प्रभावशाली लोग नहरों को बंद करके खेतों में पानी भर देते हैं,जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं।
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी मुरादाबाद की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, अफसरशाही खामोश
किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी
किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया,तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कई किसान मौजूद रहे।