/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/image-2025-09-27-10-50-31.jpeg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय जनपद स्तरीय कृषक गोष्ठी और मिलेट्स मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को श्री अन्न के उत्पादन और इसके लाभों के बारे में जागरूक करना था।
प्रदर्शनी में हुई अन्न के गुणों पर चर्चा
श्री अन्न में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा के अतिरिक्त कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, जिंक, फॉस्फोरस और अन्य मिनरल्स, फाइबर और विटामिन्स अत्यधिक मात्रा में पाए जाते हैं। फसल अवशेष जलाने से कार्बन मोनो ऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड जैसी जहरीली गैसें उत्पन्न होती हैं जो मानव जीवन और पर्यावरण के लिए हानिकारक होती हैं। मिलेट्स की खेती कम खाद और नगण्य पेस्टीसाइड के साथ की जा सकती है, जिससे लागत में कमी आती है और कृषक अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण मोहन शंखधार द्वारा किया गया और उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन करके कार्यक्रम को समाप्त किया गया l कार्यक्रम में जीवन प्रकाश संयुक्त कृषि निदेशक, मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद, संतोष कुमार द्विवेदी उप कृषि निदेशक,डा. ललित और डा. विश्वेंद्र कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक,राजेंद्रपाल सिंह जिला कृषि अधिकारी, प्रमोद अर्थ एवं जिला संख्याधिकारी, पंकज सरन एल.डी.एम. कैनरा बैंक मुरादाबाद, आदि लोग मौजूद रहे l
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप