/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/crr-2025-08-17-11-36-18.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में बाप-बेटे Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामुरादाबाद के मझोला थाने की पुलिस ने उत्तराखंड के कालाढ़ूगी निवासी कैलाश सती और उसके बेटे गौरव सती को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है
मामले की जानकारी के अनुसार, थाना मझोला के लाइनपार अशोक नगर निवासी कुलदीप कत्याल ने तीन जून 2023 को गौरव सती, कैलाश सती, विकास वाधवा और पारुल सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोपियों ने कुलदीप कत्याल को नैनीताल के कालाढूगी स्थित गेबुआ खास में एक फार्म हाउस के बारे में बताया और उन्हें फार्म हाउस दिखाने ले गए। आरोपियों ने 250-250 गज के चार प्लॉट का सौदा 20 लाख रुपये में तय किया।
कुलदीप कत्याल ने 20 लाख रुपये अदा कर दिए, लेकिन जब उन्होंने बैनामा चेक किया तो पता चला कि प्लॉट और फार्म हाउस में कैलाश और गौरव के नाम ही नहीं हैं। जब पीड़ित ने अपनी रकम मांगी तो आरोपी धमकी देने लगे।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शनिवार को मझोला थाने की पुलिस ने उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कालाढूगी निवासी कैलाश सती और गौरव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर