Advertisment

Moradabad: जूडो कोच के खिलाफ महिला खिलाड़ी की शिकायत, पुलिस और फेडरेशन ने शुरू की जांच

Moradabad: अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक होनहार जूडो खिलाड़ी ने अपने कोच और उत्तराखंड जूडो फेडरेशन के सचिव सतीश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाकर खेल जगत को झकझोर दिया है।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

कोच Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।  अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक होनहार जूडो खिलाड़ी ने अपने कोच और उत्तराखंड जूडो फेडरेशन के सचिव सतीश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाकर खेल जगत को झकझोर दिया है। खिलाड़ी का कहना है कि प्रशिक्षण के नाम पर भरोसे का दुरुपयोग करते हुए कोच ने उसके साथ छेड़छाड़ की। यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति विशेष की करतूत नहीं, बल्कि उस सिस्टम पर भी सवाल उठाती है जहां खिलाड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं।

कोच ने अपने मकान की तीसरी मंजिल पर ठहरने के लिए कमरा दिया


पीड़िता ने भोजपुर थाने में अपने बयान दर्ज कराए और पुलिस को बताया कि वह एक समय पीआरडी ग्राउंड में अभ्यास कर रही थी। उसका चयन भोपाल साई (एनसीओइ) में हो गया था, लेकिन वहां जाने से रोका गया और मुरादाबाद में ही कोच सतीश शर्मा के मार्गदर्शन में अभ्यास करने की सलाह दी गई। शुरुआत में सब सामान्य था, कोच ने अपने मकान की तीसरी मंजिल पर ठहरने के लिए कमरा दिया। लेकिन 12 मार्च को हालात बदल गए। पीड़िता के मुताबिक, सतीश शर्मा उसे फार्म हाउस ले गया, जहां जबरन छेड़छाड़ की गई और मुंह खोलने पर धमकाया भी गया। यह घटना न सिर्फ उसे मानसिक रूप से तोड़ गई, बल्कि उसने अपना फाइनल ट्रायल भी गंवा दिया। इसके बाद वह देहरादून चली गई और राजपुर थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई, जो बाद में मुरादाबाद के भोजपुर थाने भेजी गई।

सोमवार को महिला खिलाड़ी अपनी मां के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया और फार्म हाउस पर जाकर जांच की। पुलिस अब मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के बयान दर्ज कराएगी। भोजपुर थाना प्रभारी शरद मलिक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। खिलाड़ी ने यह मामला सिर्फ पुलिस तक सीमित नहीं रखा, बल्कि जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया को भी शिकायत भेजी। फेडरेशन ने जांच के लिए एक समिति गठित की है, जो जल्द मुरादाबाद आ सकती है।

यह भी पढ़ें: अंधविश्वास में फंसकर गंवाया 10 तोले सोना,महिला तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की युवती की हत्या,मक्का के खेत में पड़ा मिला शव

यह भी पढ़ें: सरिया चोरी का विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस से की शिकायत

यह भी पढ़ें: कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment