/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/rtr-2025-09-21-07-30-44.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे "मिशन शक्ति योजना" के पांचवे चरण का उद्घाटन समारोह शनिवार को थाना नागफनी परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों, आसपास के इलाके की महिलाओं और सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था।
उद्घाटन समारोह में "मिशन शक्ति" के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर विशेष जोर दिया गया
नागफनी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि, उद्घाटन समारोह में "मिशन शक्ति" के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर विशेष जोर दिया गया। उपस्थित जनसमूह को मिशन के उद्देश्यों और इसके क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी जिससे वे इसके महत्व को समझ सकें और इसका लाभ उठा सकें।
उन्होंने बताया कि, यहां रहने वाली महिलाओं के लिए यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा जिसमें उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग किया गया और सरकार की ओर से उनके सशक्तिकरण के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया कि, कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई ताकि वे भी महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज में सकारात्मक बदलाव के महत्व को समझ सकें। इस अवसर पर क्षेत्र के कई सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे जिन्होंने इस मिशन के समर्थन में अपने विचार रखे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रामगंगा नदी का खतरा: कुंदरकी के राजेड़ा पुल पर तेज कटान, ठाकुर जयवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ की जांच
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एमडीए कर्मचारियों ने उठाई आवाज: उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, न्यूनतम वेतनमान और भत्तों की मांग