/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/thana-civil-line-2025-09-08-10-51-20.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक ही बेरहमी से पिटाई कर दी गई। युवक को बचाने आए लोगों से भी अभद्रता की गई। चक्कर की मिलक निवासी चंद्रपाल के बेटे सदैव के साथ देवेंद्र, लक्की, पवन और धर्मेंद्र ने जमकर मारपीट की। यह घटना दो सितंबर की है। जब सदैव, गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए सीएल गुप्ता घाट गया था।
घटना के समय मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद शांत कराया
आरोप है कि, दो सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान देवेंद्र, लक्की, पवन और धर्मेंद्र ने सदैव के साथ मारपीट की। घटना के समय मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद शांत कराया। हालांकि, उन लोगों से भी पहले आरोपियों ने अभद्रता की। इसके बाद पांच सितंबर को चंद्रपाल ने आरोपी देवेंद्र के पिता भूरे सिंह से बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर शिकायत की, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। चंद्रपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बेटे के साथ मारपीट की गई और आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने देवेंद्र, लक्की, पवन, धर्मेंद्र और पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि देवेंद्र, लक्की, पवन, धर्मेंद्र और पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्कूटी से जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या; मृतक के कुख्यात शूटर्स से थे सम्बन्ध
यह भी पढ़ें:हरियाना गांव में गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, महिला झुलसी
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का स्वदेशी जन जागरण अभियान, व्यापारियों ने लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प