/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/ff-2025-09-14-11-54-20.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव चेतरामपुर में शुक्रवार को पुराने मुकदमे को लेकर गांव के ही रिसालत की बैठक पर हो रही वार्ता के दौरान कहासुनी हो गई थी। आरोप था कि बाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के कयामुद्दीन पर हमला कर दिया था। उसे लोहे की रॉड से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। कयामुद्दीन जिला अस्पताल में भर्ती है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज की FIR
परिजनों के बताए अनुसार अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दूसरे दिन शनिवार की शाम घायल कयामुद्दीन के बेटे अरबाज ने छजलैट थाने में आरोपियों पर कार्रवाई के लिए तहरीर दी। जिस पर छजलैट पुलिस ने गांव के ही रहने वाले दूसरे पक्ष के तीन सगे भाइयों जमशेर, शाहबुद्दीन, यूसुफ और इनके भतीजे फैजान के खिलाफ कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरिक्षक संजय कुमार पांचाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कि गई है।
यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l
यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया
यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR
यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।