Advertisment

Moradabad: बिल्डर से पांच लाख कैश और एक सोने की चेन लूटी

Moradabad: पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो अदालत के आदेश पर पुलिस ने अमित सिंह और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Narendra Singh
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद के एक बिल्डर अनिल तोमर के साथ हुई धोखाधड़ी और लूट की घटना काफी हैरान करने वाली है। अनिल तोमर दिल्ली रोड स्थित इलेवन आर्चिड सोसायटी में रहते हैं। उनकी मुलाकात संभल के अमित सिंह से हुई थी, जिसे उनके एक परिचित ने बड़े लोगों में जान-पहचान वाला बताया था।

डील के बहाने बुलाया बिलारी 

अमित सिंह ने 26 जुलाई को अनिल तोमर को फोन किया और कहा कि उसके पास सीमेंट की एक बड़ी डील है, जिसमें वो सस्ता सीमेंट दिलवा सकता है, बस नकद पेमेंट करना होगा। अगले दिन, 27 जुलाई को अनिल तोमर बिलारी में तय स्थान पर पहुंचे, जहां अमित सिंह तीन अन्य लोगों के साथ मौजूद था। अमित ने पूछा कि कितने रुपये लेकर आए हो, अनिल तोमर ने बताया कि पांच लाख रुपये हैं।

बातचीत के बहाने अमित सिंह ने अनिल तोमर को अपनी गाड़ी में बिठा लिया। लेकिन बातचीत के दौरान ही कार सवारों ने गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। अमित सिंह ने कार में रखा तमंचा निकालकर अनिल तोमर के मुंह में डाल दिया, और बाकी लोगों ने उनका मुंह दबा लिया। गाड़ी जंगल की ओर ले जाई गई, और करीब एक किलोमीटर बाद उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया। लुटेरे पांच लाख रुपये नकद और अनिल तोमर की दो तोले की सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।

जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो अनिल तोमर को अदालत का सहारा लेना पड़ा। अदालत के आदेश पर पुलिस ने अमित सिंह और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l

यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया

यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR

Advertisment

यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

Advertisment
Advertisment