/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/yhyhy-2025-08-12-12-10-22.jpg)
बाढ़ का संकट Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता जिले में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। सोमवार को बाढ़ के उफान में दो युवकों की नदियों में डूबकर मौत हो गई। घंसूरपुर मिलक गांव निवासी मोनू (32) अपने साथियों के साथ गागन नदी में नहाने गया था, जहां तेज बहाव में बह गया। उसकी तलाश कर करीब एक घंटे बाद शव 600 मीटर दूर बरामद किया गया।
प्रशासन ने लोगों को नदी और बाढ़ प्रभावित इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी
वहीं, रामहट गांव के शंकर (33) बान नदी में नहाते समय डूब गया। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों को नदी और बाढ़ प्रभावित इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी है। जलस्तर बढ़ने से कई गांव जलमग्न हैं और हालात भयावह बने हुए हैं। प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है और ग्रामीण क्षेत्र में सतर्कता बरतने की आवश्यकता बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें:रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)