Advertisment

Moradabad News : कोहरे से रेल संचालन पर आफत, मुरादाबाद की 16 ट्रेनें 3 महीने तक कैंसिल

Moradabad: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक मुरादाबाद रेल मंडल से संचालित कई गाड़ियां आंशिक या पूर्ण रूप से निरस्त रहेंगी

author-image
Abdul Wajid
एडिट
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l आगामी कोहरे के मौसम को देखते हुए मुरादाबाद रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक मुरादाबाद रेल मंडल से संचालित कई गाड़ियां आंशिक या पूर्ण रूप से निरस्त रहेंगी।

यहां निरस्त रहने वाली प्रमुख ट्रेनें

12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12208, जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस, 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस, 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, 14523 बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस, 14524 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस, 14605 यमुनानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 14606 जम्मूतवी-यमुनानगर एक्सप्रेस, 14615 लखनऊ-अमृतसर एक्सप्रेस, 14616 अमृतसर-लखनऊ एक्सप्रेस, 14617 प्रतापगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस, 14618 अमृतसर-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, 12327 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस, 12328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल हैं। 

ये वो लिस्ट जिन ट्रेनों की आवृत्ति घटाई गई है

13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस, 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस, 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस, 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, 12358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस, 15909 डिब्रूगढ़-लुधियाना एक्सप्रेस, 15910 लुधियाना-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस शामिल हैं। 

रेलवे के अनुसार, यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और कोहरे में ट्रेन संचालन की चुनौतियों को देखते हुए लिया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रेनों की स्थिति की जांच करें।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: नि:शुल्क दलहन और तिलहन बीज मिनीकिट के लिए ई-लॉटरी से चयनित कृषकों की सूची जारी

यह भी पढ़ें: जुम्मे की नमाज में ड्रोन कैमरे से निगरानी: चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, नमाज बाद कौम की तरक्की; आपसी भाईचारे के लिए की गई दुआ

Advertisment

यह भी पढ़ें: बाथरूम में रखी पानी से भरी बाल्टी में दो वर्षीय मासूम की डूब कर हुई मौत

moradabad news | latest moradabad news in hindi | moradabad news in hindi | moradabad news today | Train Cancellation 

Train Cancellation moradabad news today moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad news
Advertisment
Advertisment