/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/vCTtFzUwcL85HI0XVfbH.jpg)
Photograph: (moradabad )
ठाकुरद्वारा मुरादाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल चौहान ने उत्तरप्रदेशी के मुख्यमंत्री से मिलकर कहा कि औद्योगिक क्षेत्र ठाकुरद्वारा विधानसभा में बनाया जाए। ठाकुरद्वारा उत्तराखंड की सीमातटीय क्षेत्र है। तथा यहां पर औद्योगिक क्षेत्र बनने से पूरे जिले को लाभ होगा तथा युवाओं को रोजगार के ज्यादा साधन प्राप्त होंगे विधानसभा में नेफा प्लांट के लिए गई हुई
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/tr9Si55K9PF7thgkNzcF.jpg)
नवीन रोडवेज बस अड्डे का निर्माण किए जाने की बात कही
जमीनों को किसानों को।लौटने के लिए ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नेफा में उद्योग स्थापित करने के लिए वर्ष 1989 में 3 करोड़ की 800 एकड़ सरकार द्वारा ठाकुरद्वारा के किसानों द्वारा खरीदी गई थी जिस पर अभी तक कोई उद्योग स्थापित नहीं हो सका है । किसानों के हक में जमीन को किसानों को वापिस करने के लिए पत्र लिख कर मांग की है। वही नगर में रोडवेज बस अड्डे की समस्या कई वर्षों से रही है तथा अभी तक यह सुचारु व्यवस्था नहीं हो पाई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए क्षेत्र के अंदर या शहर के निकट नवीन रोडवेज बस अड्डे का निर्माण किए जाने की बात कही हैं।
यह भी पढ़ें:Moradabad: कम्युनिटी सेंटर को तरस गए मानसरोवर योजना के बाशिंदे
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने
यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन
यह भी पढ़ें:नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम