/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/police-edit-2025-07-24-15-53-34.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताग्राम प्रधान कोशिंद्र सिंह पर आरिष्टी कार्यक्रम के दौरान गांव के चार निवासियों ने पुरानी रंजिश के चलते हमला किया। आरोपियों ने उन्हें दौड़ाकर पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्राम प्रथान कोर्शिद्र सिंह आरिष्टी में पहुंचे थे
आरिष्टी में पहुंचे ग्राम प्रधान पर रंजिशन हमला कर दिया गया। गाली-गलौज कर आरोपियों ने दौड़ाकर पीटा। हमले में ग्राम प्रधान गंभीर घायल हो गए। घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बीते वर्ष जुलाई की यह घटना डिडोली कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत जम्मा नगला की है। गांव निवासी मोनू के घर पर आरिष्टी कार्यक्रम था। ग्राम प्रथान कोर्शिद्र सिंह आरिष्टी में पहुंचे थे। उनका आरोप है कि वहां पर पहले से मौजूद गांव निवासी विश्, वरुण पवार, शिवम पवार व विनीत ने पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। ग्राम प्रधान कोशिंद्र ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने अचानक ही उन पर हमला कर दिया।
चारों ने आरिष्टी कार्यक्रम में ही उन्हें दौड़ाकर पीटा। हमले में कोशिंद्र सिंह गंभीर घायल हो गए। शोर सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। विरोध के बीच घिरने पर आरोपी अगली बार जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
यह भी पढ़ें: राजस्व चोरी पर शिकंजा मुरादाबाद में मेटल फर्म पर जीएसटी की छापेमारी, दस्तावेज न मिलने पर फर्म सील
यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष के छात्रो का सत्र कल से शुरू
यह भी पढ़ें: फ्लैट में बुलाकर बुजुर्ग अफसर को किया अगवा, रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़
यह भी पढ़ें: तीन साल अफेयर के बाद कोर्ट मैरिज, रिश्ता कही ओर शादी कही ओर