Advertisment

Moradabad: पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर 15 लाख की ठगी, रकम वापस मांगने पर बनाया बंधक, मांगे 50 लाख

पेट्रोल पंप दिलाने का सपना दिखा कर ऊमरी कलां निवासी कलीम अख्तर से 15 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोप है कि कलीम ने जब अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया और 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर डाली।

author-image
Roopak Tyagi
कांठ थाना क्षेत्र के गांव सिरसा ठाठ के रहने वाले एक व्यक्ति ने गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है।

थाना-कांठ Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।moradabad news: पेट्रोल पंप दिलाने का सपना दिखा कर ऊमरी कलां निवासी कलीम अख्तर से आरोपियों ने 15 लाख रुपये ठग लिए गए। जब कलीम ने अपनी रकम वापस मांगी, तो उसे बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। इसके बाद पीड़ित ने बमुश्किल आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई और डीआईजी से मामले की शिकायत की।

पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

पीड़ित कलीम ने डीआईजी मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र देकर पूरा घटनाक्रम बताया, जिसके बाद मामला गंभीरता से लेते हुए थाना कांठ पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए। आरोपियों में मोहम्मद याकूब, इकरार, फरीद, मतलूब अहमद, अनुज चौधरी सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मतलूब का पेट्रोल पंप है और ये थाना छजलैट का हिस्ट्रीशीटर भी बताया गया है। आरोपी मतलूब पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

कराई का रही है मामले की जांच

moradabad news today: कांठ थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित कलीम और उसके परिवार की सुरक्षा को देखते हुए मामले को संवेदनशील मानते हुए कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:Moradabad: कम्युनिटी सेंटर को तरस गए मानसरोवर योजना के बाशिंदे

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने

यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन

यह भी पढ़ें:नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम

moradabad news moradabad news today
Advertisment
Advertisment