/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/sdgreg-2025-09-26-16-31-22.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में शुक्रवार की नमाज पूरी तरह से अमन और सौहार्द के माहौल में अदा की गई। हाल ही में "I LOVE MUHAMMAD" लिखे स्लोगन को लेकर उपजे विवाद के चलते पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई और जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती रही
शहर की जामा मस्जिद सहित विभिन्न मस्जिदों के आसपास पुलिस और प्रशासनिक अमला तैनात रहा। सुरक्षा के लिहाज़ से ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई और जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती रही। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने खुद सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की, जबकि एसएसपी सतपाल अंतिल और डीएम अनुज सिंह ने भी संवेदनशील इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया।
शहर की प्रमुख मस्जिदों जामा मस्जिद, मंडी चौक की छोटी मस्जिद, रेती स्ट्रीट की कायम मस्जिद, लाल मस्जिद, चूड़ी वाली मस्जिद, नाइयों वाली मस्जिद, और शाह वाली उल्लाह वाली मस्जिद सहित अन्य सभी मस्जिदों में नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई।
जामा मस्जिद में नायब इमाम मुफ्ती फहद अली ने जुमे की नमाज अदा कराई। नमाज के बाद उन्होंने कौम की तरक्की, आपसी भाईचारे, इत्तेहाद (एकता) और देश में अमन-चैन की दुआ कराई। उन्होंने कहा कि, "हमारी जिम्मेदारी है कि हम शहर में आपसी भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम फैलाएं। "प्रशासन और धार्मिक नेताओं की साझा कोशिशों से मुरादाबाद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुई, जिससे शहरवासियों ने राहत की सांस ली।
इस मौके पर एसपी सिटी रणविजय सिंह ने कहा कि मुरादाबाद पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और शहर का अमन-चैन है। सभी धर्मों के लोगों से अपील है कि किसी भी अफवाह या भड़काऊ बयान से बचें और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली