/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/rtre-2025-10-12-09-07-43.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में कटघर थाना इलाके में युवती से प्रेम प्रसंग के चलते हुई मारपीट के बाद युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। मृतक के परिजनों ने मारपीट करने वाले लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हंगामा किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
एक किरायेदार की बेटी से विपिन का प्रेम प्रसंग चल रहा था
मुरादाबाद जिले के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव धर्मपुर कला निवासी विपिन पुत्र अतर सिंह कटघर क्षेत्र के मोहल्ला गोविंदपुर में किराये के मकान में रहकर कार चलाता था। बताया जाता है कि इसी मकान में कुछ और किरायेदार रहते हैं। एक किरायेदार की बेटी से विपिन का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो बीते शुक्रवार की दोपहर विवाद हो गया। विपिन के साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद वह घर से निकल गया। देर शाम विपिन का शव मोहल्ले में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। हादसे में युवक मौत की सूचना परिजनों दी गयी,इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुँच गये। मृतक के पिता अतर सिंह ने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया।
कटघर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हुई है। वहां पर कुछ लोगों ने युवक को ट्रेन की चपेट में आते हुए देखा। जिस समय हादसा हुआ उस समय युवक फोन पर बात कर रहा था। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। अभी तक शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: लड़के के मोबाइल पर भेजे आपत्तिजनक वीडियो, मैसेज,शादी का तय हुआ रिश्ता टूटा; फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी का इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में माँ बेटी की दर्दनाक मौत; शादी की खुशियाँ मातम में बदली
यह भी पढ़ें: आप किसी को दबाव, लालच या छल से अपना धर्म बदलने को मजबूर नहीं कर सकते; कर्मवीर लल्ला बाबू
यह भी पढ़ें: दीपावाली से पहले मुफ्त गैस सिलेंडर पाने के लिए ईकेवाइसी जरूरी