Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के लिए राहत भरी खबर, बंधा निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का काम शुरू

Moradabad: समिति के अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने यूनिवर्सिटी साइड एक बंधा बनाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा था। इस पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन को इसकी जिम्मेदारी सौंपी।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में आने-जाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। विकास कार्यों के अनुश्रवण समिति की बैठक के बाद यूनिवर्सिटी साइड बंधे के निर्माण पर प्रस्ताव तैयार किया जाने लगा है। सिंचाई विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्होंने इस पर काम भी शुरू कर दिया है।

गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में इस बार बारिश और बाढ़ की वजह से निर्माण कार्य पिछड़ गया था

गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में इस बार बारिश और बाढ़ की वजह से निर्माण कार्य पिछड़ गया था। कुछ दिन पहले यूनिवर्सिटी में पौध रोपण के दौरान मंडलायुक्त के समक्ष मुरादाबाद के जनप्रतिनिधियों ने यह मुद्दा उठाया था। इसके बाद विकास कार्यों के अनुश्रवण को निगरानी समिति की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन को इसकी जिम्मेदारी सौंपी

Advertisment

समिति के अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने यूनिवर्सिटी साइड एक बंधा बनाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा था। इस पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन को इसकी जिम्मेदारी सौंपी।

इस बंधे के निर्माण का उद्देश्य है कि हर साल इस तरफ जल भराव की स्थिति नहीं बने। बाढ़ और बारिश के चलते यूनिवर्सिटी में जल भराव होने का असर यह भी रहा कि निर्माण कार्य प्रभावित हुआ।

सिंचाई विभाग ने इस प्रस्ताव को तैयार करने के लिए काम शुरू कर दिया है। जल्द ही प्रशासनिक अफसरों की टेबल पर यह प्रस्ताव पहुंचेगा और इसे शासन को भेजा जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 15 घंटे बाद रामगंगा नदी से मिला युवक का शव

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर चित्र प्रदर्शनी का समापन

यह भी पढ़ें: भगवान श्री सत्य सांई बाबा के 100वें जन्मोत्सव पर मुरादाबाद में रथ यात्रा का भव्य आयोजन

Advertisment
Advertisment
Advertisment