Advertisment

Moradabad News: 402 करोड़ की जीएसटी चोरी: अंकित कुमार और सौरभ मिश्रा की तलाश जारी

Moradabad News: मुरादाबाद में 402 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में अब तक अंकित कुमार और सौरभ मिश्रा के बारे में कोई सटीक जानकारी जांच टीमों को नहीं मिली है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

 मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में 402 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में अब तक अंकित कुमार और सौरभ मिश्रा के बारे में कोई सटीक जानकारी जांच टीमों को नहीं मिली है। जांच अधिकारी यह स्पष्ट करने में जुटे हैं कि टैक्स की चोरी किस तरह हुई और पीछे कितनी परतें बाकी हैं।

प्रदेश के कुछ बड़े कारोबारियों के नाम टैक्स चोरी के मामले में शामिल होने के आसार हैं

इस मामले से जुड़ी 20 और फर्मों को संदेह के दायरे में रखकर जांच की जा रही है। प्रदेश के कुछ बड़े कारोबारियों के नाम टैक्स चोरी के मामले में शामिल होने के आसार हैं। राज्यकर की टीम एसआईटी को सारा विवरण सौंप चुकी है और तीन अधिकारी लगातार जांच में जुटे हैं।

जांच टीमें देख रही हैं कि फर्जी फर्मों ने किस-किस के साथ कागजों में अपना कारोबार दिखाया है। सभी को आपस में जोड़कर संपर्क तलाशने की कोशिश की जा रही है। ई-मेल की जांच में 22 और फर्में प्रकाश में आ चुकी हैं। जीएसटी के अधिकारियों की टीमों ने बृहस्पतिवार को भी लखनऊ के आरोपी अंकित कुमार और मुजफ्फरनगर के सौरभ मिश्रा के ई-मेल की जांच की।

Advertisment

अब तक की जांच के मुताबिक, 10 से अधिक राज्यों में टैक्स चोरों की कई बोगस फर्म होने के क्लू मिले हैं। इस प्रकार बोगस फर्मों की संख्या बढ़कर 140 से ऊपर निकल गई है। राज्यकर की टीम लखनऊ निवासी अंकित कुमार को मास्टर माइंड मानकर कार्य कर रही है। साथ ही इस एंगल पर भी जांच की जा रही है कि अंकित कुमार नाम का सिर्फ इस्तेमाल किया गया है ।

यह भी पढ़ें: ईरानी बहू ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: सीमेंट कारोबारी से 40 लाख की धोखाधड़ी, पूर्व कर्मचारी पर केस दर्ज

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग RSS और BJP के इशारों पर काम कर रहा है; अमीक जमाई

Advertisment

यह भी पढ़ें:पाकबड़ा में युवक पर हमला, एक गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment