/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/4r4r-2025-08-12-16-56-57.jpg)
हिंदू कॉलेज में आयोजित 'हर घर तिरंगा अभियान' के लिए साइकिल यात्रा का आयोजन Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामुरादाबाद में बुद्ध बाजार स्थित हिंदू कॉलेज में आयोजित 'हर घर तिरंगा अभियान' के लिए साइकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ये कार्यक्रम उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर तीन चरणों में होगा। इस अभियान के तहत लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है।
भारत दिनों दिन नई बुलंदियाँ हासिल कर रहा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/image-2025-08-12-16-58-17.jpeg)
सोमवार सुबह करीब 8 बजे मुरादाबाद के बुद्धबजार स्थित हिंदू महाविद्यालय मुरादाबाद से साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो० एस० एस० रावत ने प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दिनों दिन नई बुलंदियाँ हासिल कर रहा है और हमें अपने देश पर गर्व है। साइकिल यात्रा का आयोजन हिंदू महाविद्यालय से टाउनहाल, कोतवाली, गंजबाज़ार, गुरहट्टी, कंजरी सराय, चड्ढा कॉम्लेक्स, विकास मंजिल होते हुए वापस हिंदू महाविद्यालय तक किया गया। इस यात्रा में के०जी०के० कॉलेज मुरादाबाद और एम० एच० कॉलेज मुरादाबाद के साइकिल सवार छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।
साइकिल रैली में कई प्राध्यापक और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी साइकिलों के साथ उपस्थित रहे। इनमें प्रो० ए०पी० सिंह, प्रो० जी० के० शर्मा, प्रो० संजय रस्तोगी, प्रो० ए० के० सिंह, डॉ० अकरम परवेज़, डॉ० अमित वैश्य, पंकज सिंह, डॉ० बी० के० तिवारी, चंद्रजीत सिंह, डॉ० बोदन लोढ़ा, वीर बहादुर, डॉ० सोहन रजक, डॉ० राजीव चौहान, डॉ० ऋतुराज यादव, डॉ० जितेंद्र, डॉ० अब्दुर्रब, डॉ० संजय जौहरी इत्यादि प्राध्यापक शामिल थे।
यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा