/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/dt-2025-09-08-12-31-01.jpg)
रेलवे ट्रैक पर पड़ा मलबा Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार–मोतीचूर रेलखंड पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। प्रातः लगभग 6:40 बजे अचानक पहाड़ के भारी टुकड़े और पेड़ रेल पटरी पर आ गिरे। इसके कारण ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर) क्षतिग्रस्त हो गई और रेलमार्ग अवरुद्ध हो गया। नतीजतन, हरिद्वार से आगे देहरादून, योगनगरी ऋषिकेश और ऋषिकेश की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन पूरी तरह प्रभावित हुआ।
टीम लगातार मलबा हटाने और यातायात को जल्द से जल्द सुचारू करने के प्रयास में जुटी हुई है
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक और ओएचई की मरम्मत युद्धस्तर पर चल रही है। टीम लगातार मलबा हटाने और यातायात को जल्द से जल्द सुचारू करने के प्रयास में जुटी हुई है। इस घटना के चलते कई ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा है, जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजनेट किया गया है। इनमें प्रमुख गाड़ियां वंदेभारत एक्सप्रेस (22458), देहरादून–सहारनपुर पैसेंजर (54342), ऋषिकेश–हरिद्वार पैसेंजर (54482) और हरिद्वार–ऋषिकेश पैसेंजर (54483) शामिल हैं। वहीं, योगनगरी ऋषिकेश–पुरी एक्सप्रेस (18478) को शाम 5 बजे रिशेड्यूल किया गया है। इसके अलावा देहरादून–अमृतसर एक्सप्रेस (14631), ऋषिकेश–श्री गंगानगर एक्सप्रेस (14816), देहरादून–सूबेदारगंज लिंक एक्सप्रेस (14114), और देहरादून–नई दिल्ली शताब्दी (12018) को हरिद्वार या ज्वालापुर से शॉर्ट ओरिजनेट किया जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि यात्रीगण अपनी यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेनों की स्थिति अवश्य जांच लें। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूटी से जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या; मृतक के कुख्यात शूटर्स से थे सम्बन्ध
यह भी पढ़ें:हरियाना गांव में गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, महिला झुलसी
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का स्वदेशी जन जागरण अभियान, व्यापारियों ने लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प