Advertisment

Moradabad: एस एस चिल्ड्रन एकेडमी में विश्व अस्थमा दिवस पर बच्चों की जांच की गई

Moradabad: एस एस चिल्ड्रन एकेडमी, कांठ रोड मुरादाबाद में आज "विश्व अस्थमा दिवस" के अवसर पर कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

एस एस चिल्ड्रन एकेडमी Photograph: (MORADABAD )

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।एस एस चिल्ड्रन एकेडमी, कांठ रोड मुरादाबाद में आज "विश्व अस्थमा दिवस" के अवसर पर कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें सिपला फार्मास्युटिकल्स की ओर से चिकित्सीय विशेषज्ञों की टीम ने भाग लिया।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

शिविर में कलरव नर्सिंग होम से पधारे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के. जी. गुप्ता तथा सिपला फार्मास्युटिकल्स के प्रतिनिधि मो. अज़ीम, प्रवीण सेठी, जितेन्द्र सिंह, सुधांशु वशिष्ठ एवं उनके सहयोगियों द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. बबीता अग्रवाल, शैक्षिक निदेशक अपूर्व अग्रवाल एवं उप प्रधानाचार्या सुप्रिया अग्रवाल ने संयुक्त रूप से डॉ. के. जी. गुप्ता को पौधा भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। उन्होंने कहा कि, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है,” और इसी उद्देश्य से विद्यालय में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है।

विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में इसे एक सराहनीय कदम बताया।

यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग

यह भी पढ़ें: यूपी के जिला अस्पतालों के मरीजों की एमआरआई जांच अब बाहर से होगी, जाने क्यों

latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment