/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/jpj-2025-10-04-16-49-23.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता lमुंडापाण्डे: ब्लॉक दलपतपुर के सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडा के तत्वावधान में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा ब्लॉक दलपतपुर के सफाई कर्मचारियों का बीपी चेक किया गया, साथ ही अन्य स्वास्थ्य जांच भी की गई।
कुल 66 सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में कर्मचारियों को जरूरत के अनुसार दवाएं वितरित की गईं और पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक किया गया। कुल 66 सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर डॉ. मुमताज मोहम्मद, एलटी पंकज कुमार, सीएचओ मोनिका गौतम, विकल्प विवेक कुमार और फार्मासिस्ट ऋषभ उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य टीम द्वारा इस तरह के शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे कर्मचारियों की सेहत का ध्यान समय-समय पर रखा जा सके।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नि:शुल्क दलहन और तिलहन बीज मिनीकिट के लिए ई-लॉटरी से चयनित कृषकों की सूची जारी
यह भी पढ़ें: जुम्मे की नमाज में ड्रोन कैमरे से निगरानी: चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, नमाज बाद कौम की तरक्की; आपसी भाईचारे के लिए की गई दुआ
यह भी पढ़ें: बाथरूम में रखी पानी से भरी बाल्टी में दो वर्षीय मासूम की डूब कर हुई मौत