Advertisment

Moradabad: बिलारी में अटल आवासीय विद्यालय के छात्राओं की बिगड़ी तबियत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

Moradabad: गांव पिपली में स्थित अटल आवासीय विद्यालय में  पढ़ने वाली छात्राओं की अचानक तबियत बिगड़ी बृहस्पतिवार को लगभग 9 छात्राएं अध्यापिका धर्मा वती के साथ नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची l

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती छात्राएं Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  बिलारी क्षेत्र के गांव पिपली में स्थित अटल आवासीय विद्यालय में  पढ़ने वाली छात्राओं की अचानक तबियत बिगड़ी 
बृहस्पतिवार को लगभग 9 छात्राएं अध्यापिका धर्मा बती के साथ नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची l  जहां उन्होंने पेट दर्द और शरीर दर्द की शिकायत बताई।

डॉक्टर रेशम बजाहत ने बताया की फूड प्वाइजिंग नहीं है न ही कोई वायरल बुखार है

बीमार छात्राओं ने बताया कि कई दिन से पेट दर्द बुखार उल्टी शरीर दर्द की शिकायत हो रही है। इसके अलावा विद्यालय की अन्य छात्रों को भी यही शिकायत थी। अस्पताल के डॉक्टर द्वारा सभी छात्राओं का उपचार किया गया। छात्राओं के इलाज के दौरान अस्पताल परिसर की लापरवाही सामने आई, एक बेड पर दो छात्राओं को लिटाकर ड्रिप लगाकर डॉक्टर रेशमा बजाहत के साथ अन्य डॉक्टर इलाज करते नजर आए। जानकारी लेने पर डॉक्टर रेशम बजाहत ने बताया की फूड प्वाइजिंग नहीं है न ही कोई वायरल बुखार है l

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में डूडा कर्मचारी की गोली मारकर हत्या; कार में ड्राइविंग सीट पर मिली लाश

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नगर निगम के 488 किराएदार व्यापारियों की दुकानों का नहीं सुलझा मामला

यह भी पढ़ें:ऑटो हादसे ने छीनी कारपेंटर की जिंदगी, चालक फरार

यह भी पढ़ें:ससुरालियों पर तेजाब पिलाने का आरोप, विवाहिता की मौत – दहेज हत्या की धारा में बढ़ी कार्रवाई

Advertisment
Advertisment