/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/shivi-edit-2025-07-22-12-46-19.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता एसडीएम विकास चंद्र ने सांसद के आवास में हुए निर्माण के नक्शे को सुधार कराकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। अब इसी नक्शे को लेकर सुनवाई की जानी है। आवास मामले में सांसद पर एक हजार रुपये जुर्माना भी लगाया जा चुका है।
सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित आवास में हुए निर्माण के मामले चल रही सुनवाई पर मंगलवार को सुनवाई होगी। एक सप्ताह पहले एसडीएम ने हड़ताल के चलते आज की तिथि सुनवाई के लिए तय की थी।
1500 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा चुका है।
एसडीएम विकास चंद्र ने सांसद के आवास में हुए निर्माण के नक्शे को सुधार कराकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। अब इसी नक्शे को लेकर सुनवाई की जानी है। आवास मामले में सांसद पर एक हजार रुपये जुर्माना भी लगाया जा चुका है। सांसद के आवास मामले में पिछले सात महीने से सुनवाई चल रही है लेकिन अभी तक निर्णय नहीं हो सका है। सुनवाई के दौरान अलग-अलग समय पर 1500 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: बैंक की तिजोरी से उड़ गया 365 ग्राम सोना, दो कर्मचारी शक के घेरे में
यह भी पढ़ें: झारखंडी मंदिर में घंटो रही बिजली गुल अंधेरे में किया जलभिषेक
यह भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री की फटकार के बाद पांच अधिकारी निलंबित, इंजीनियरों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: पुलिस टीम पर हमले के दो दोषियों को सजा छह साल पुराने मामले में इमरान उर्फ छोटे और सलीम को सजा, कोर्ट ने सुनाया फैसला
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)