/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/fgrg-2025-10-06-15-49-19.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में आज दोपहर को झमाझम बारिश हुई, जिससे कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। बारिश के कारण शहर का मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली।
आज दोपहर को अचानक आसमान में बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई
मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की संभावना जताई थी, और आज दोपहर को अचानक आसमान में बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण शहर की सड़कों पर पानी भर गया, लेकिन लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
बारिश के कारण शहर के तापमान में भी गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है, और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास है।
बारिश के कारण लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर मौसम का आनंद लिया। कई लोगों ने बारिश में भीगने का भी आनंद लिया। लोगों का कहना है कि बारिश के कारण उन्हें गर्मी और उमस से राहत मिली है और मौसम अब खुशनुमा हो गया है l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना कटघर पुलिस की कार्रवाई
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अब्दुल सलाम हेल्थ केयर की ओटी सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तैयार हो रही रणनीति: 25 नवंबर को दिल्ली में महारैली