/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/vghfv-2025-09-16-22-19-15.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में आज शाम साढ़े सात बजे के आसपास बारिश हुई, जिससे उमस भरे मौसम में लोगों को राहत मिली। आसमान में मंडरा रहे बादल बरस पड़े, जिससे तापमान में कमी आई। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
बारिश के कारण शहर और ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है ।मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि मुरादाबाद में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। बारिश के कारण शहर और ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखी गई है।
तापमान: दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस आर्द्रता: 84 प्रतिशत से घटकर 56 प्रतिशत तक रहने की संभावना बारिश की संभावना: आने वाले दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना l
यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर हो रहा है जान से खिल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस की मलखंब प्रतियोगिता: बिजनौर और रामपुर के खिलाड़ियों का दबदबा
यह भी पढ़ें: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य: 22 से 26 सितंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दबंग महिला ने ससुराल के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग