/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/BrZ9DtRv6Vam9x7P6D1f.jpeg)
बुद्धि विहार स्थित व्हाइट हाउस हाल में भारत विकास परिषद की मैत्री शाखा का अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पुरानी कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रशांत त्यागी और सचिव पीयूष गुप्ता ने साल भर की गतिविधियों के बारे में सभा को अवगत कराया। तदोपरांत नव गठित कार्यकारिणी की घोषणा हुई। जिसमें नव नियुक्त पदाधिकारियों को प्रान्त के पदाधिकारियों के समक्ष शपथ दिलाई गई। नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष हिमांशु मेहरा,सचिव पीयूष कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अश्वनी रस्तोगी,संयोजक आलोक रस्तोगी, संयोजक-सेवा किशोर अग्रवाल,संयोजक-संस्कार संजय धवन,संयोजक-पर्यावरण अजय आनन्द,संयोजक-महिला सोनाली मेहरा रहेंगे। नव नियुक्त अध्यक्ष ने आगामी वर्ष की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर अजय विश्नोई, अजय कट्टा, गौरव अग्रवाल, निर्मल मेहता, राजू टंडन आदि उपस्थित रहे। डॉ. आनंद सिंह मीडिया प्रभारी भारत विकास परिषद (मैत्री शाखा) मुरादाबाद ने जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: महावीर जयंती कल, जानें मुरादाबाद के जैन मंदिरों के बारे में, क्या है महत्ता ?
यह भी पढ़ें: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट के आगे मुरादाबाद बीजेपी के नेताओं ने टेके घुटने
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बीजेपी ने देहात को साधा और बताई कार्यकर्ताओं की उपयोगिता
यह भी पढ़ें:शिवानी पाल ने स्वर्ण पदक जीतकर दुबई में अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई
यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला अस्पताल को मिली 6 नईं एम्बुलेंस,स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतर