/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/2mUFdMVrQflMif2nfEFV.jpeg)
परिजनों के साथ शिवानी।
एसवी. पब्लिक स्कूल, गोविंद नगर विद्यालय की होनहार छात्रा शिवानी पाल ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता और दुबई में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
शिवानी U-44 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, अब फुजैरा कैडेट वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप की तैयारी में पूरी तरह समर्पित हैं। उनकी इस महत्वपूर्ण ट्रेनिंग के लिए रयात बहरा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को भारत ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित किया गया है। शिवानी की इस उल्लेखनीय उपलब्धि में उनके कोच अमन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से उन्होंने यह सफलता हासिल की। विद्यालय के प्रबंधक अनुज अग्रवाल और प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता ने शिवानी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय परिवार, शिक्षकगण, समस्त स्टाफ और गर्वित माता-पिता इस ऐतिहासिक उपलब्धि से अत्यंत उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें: महावीर जयंती कल, जानें मुरादाबाद के जैन मंदिरों के बारे में, क्या है महत्ता ?
यह भी पढ़ें: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट के आगे मुरादाबाद बीजेपी के नेताओं ने टेके घुटने
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बीजेपी ने देहात को साधा और बताई कार्यकर्ताओं की उपयोगिता
यह भी पढ़ें: शिवानी पाल ने स्वर्ण पदक जीतकर दुबई में अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)