/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/dgsdg-2025-10-12-14-34-05.png)
हनी ट्रैप में पकड़े गये आरोपी Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा पुलिस ने डेटिंग एप के जरिए हनी ट्रैप में फंसा कर युवकों से मारपीट करने और रंगदारी मांगने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे डेटिंग एप के जरिए युवकों को फंसाते थे और फिर उनके अश्लील वीडियो बनाकर उनसे रंगदारी मांगते थे
ठाकुरद्वारा पुलिस ने उत्तराखंड के थाना जसपुर के गांव कासमपुर निवासी कपिल पुत्र महिपाल और प्रिंस पुत्र जितेंद्र तथा ठाकुरद्वारा के गांव फैजुल्लागंज निवासी राघव पुत्र मोनू कुमार और महेश पुत्र कुंवर पाल सिंह को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे डेटिंग एप के जरिए युवकों को फंसाते थे और फिर उनके अश्लील वीडियो बनाकर उनसे रंगदारी मांगते थे। आरोपियों ने ठाकुरद्वारा के गांव वोवदवाला निवासी रघुवीर सिंह और थाना स्योहारा निवासी आदिल पुत्र मोहम्मद हनीफ को भी अपने जाल में फंसा लिया था और उनसे दस-दस हजार रुपये की मांग की थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और अन्य सामान भी बरामद किया है।
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों के और कितने साथी हैं और उन्होंने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें: लड़के के मोबाइल पर भेजे आपत्तिजनक वीडियो, मैसेज,शादी का तय हुआ रिश्ता टूटा; फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी का इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में माँ बेटी की दर्दनाक मौत; शादी की खुशियाँ मातम में बदली
यह भी पढ़ें: आप किसी को दबाव, लालच या छल से अपना धर्म बदलने को मजबूर नहीं कर सकते; कर्मवीर लल्ला बाबू
यह भी पढ़ें: दीपावाली से पहले मुफ्त गैस सिलेंडर पाने के लिए ईकेवाइसी जरूरी