/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/thana-2025-09-16-14-25-12.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद कांठ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां सोमवार देर रात कांवड़ पथ पर एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में कांठ थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी 28 वर्षीय वेल्डर टिंकू की मौके पर ही मौत हो गई
पुलिस ने शव को सीएचसी में रखवाया है और पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है।
टिंकू अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था और अभी तक अविवाहित था। वह वेल्डिंग का काम करता था और सोमवार शाम को अपनी बुआ सुनीता देवी के घर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
हादसे की खबर मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को सीएचसी में रखवाया है और पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है। टिंकू के फुफेरे भाई अंकित कुमार ने बताया कि उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार टिंकू को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर हो रहा है जान से खिलवाड़
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस की मलखंब प्रतियोगिता: बिजनौर और रामपुर के खिलाड़ियों का दबदबा
यह भी पढ़ें:गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य: 22 से 26 सितंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में दबंग महिला ने ससुराल के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग