/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/fujy-2025-10-25-18-23-01.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में दहेज लोभी पति ने गर्भवती पत्नी के पेट में चाकू मार दिया था, इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने हत्या आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मृतका के पिता का कहना है की आरोपी लगातार दहेज में दो लाख रुपए की मांग कर रहा था l
कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर निवासी यशपाल सिंह पुत्र अंतराम सिंह की शादी जनपद बिजनौर के रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव हरकिशनपुर निवासी रामकुमार सिंह की बेटी ममता के साथ हुई थी। आरोप है कि यशपाल सिंह ने दहेज में दो लाख रुपए की मांग के चलते बीती 6 अक्टूबर की सुबह गर्भवती ममता के पेट में चाकू मार दिया था, जिससे उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई थी और घायल ममता को इलाज के लिए मुरादाबाद स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज के दौरान 21अक्टूबर को ममता की भी मौत हो गई थी।
मृतका के पिता ने इस मामले में आरोपी पति यशपाल सिंह व ससुर अंतराम सिंह व शिवराम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार को पुलिस ने आरोपी यशपाल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: डीएम ने की ओटीडी के अंतर्गत सर्वे कार्य की समीक्षा
यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत,पति घायल; कंटेनर ने मोपेड में मारी थी टक्कर
यह भी पढ़ें: पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया
यह भी पढ़ें: अधिकारी अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग करें; जिलाधिकारी अनुज सिंह
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)