/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/pakbada-thana-2025-09-15-13-40-25.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के पाकबड़ा में जमीन की ठगी के एक मामले में फरार चल रहे पति-पत्नी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों की एक माह से तलाश कर रही थी, जबकि इस मामले में एक अन्य आरोपी पहले से ही जेल में बंद है।
आरोपियों ने फर्जी बैनामा तैयार कर न्यायालय में पेश किया और पीड़िता पर दबाव बनाने के लिए उन्हें धमकी भी दी
ग्राम मल्हपुर खैया निवासी संतोष देवी ने एसएसपी को शिकायत दी थी कि उनके दिवंगत पति परवीन सिंह की जमीन को दलीप सिंह, उसके बेटे जसवंत और पुत्रवधू पुष्पा देवी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जाने की कोशिश की। आरोपियों ने फर्जी बैनामा तैयार कर न्यायालय में पेश किया और पीड़िता पर दबाव बनाने के लिए उन्हें धमकी भी दी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मुख्य आरोपी दलीप सिंह पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। रविवार को पुलिस ने वांछित जसवंत और पुष्पा देवी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि पुराने मुकदमे में वांछित पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे मामले में कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके।
यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री
यह भी पढ़ें:मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं
यह भी पढ़ें:बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन