/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/kanth-2025-09-27-14-29-32.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पति लोकेंद्र ने बिना तलाक कराए दूसरी शादी कर ली है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वाले योजनाबद्ध तरीके से धोखा देकर उसे धोखे में रखे हुए थे।
पुलिस जांच में भी दूसरी शादी की बात सामने आई है
विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 17 फरवरी 2016 को बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव जीरो वाली मैडेयो निवासी लोकेंद्र से हुई थी। उसे 29 अगस्त को पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। पुलिस जांच में भी दूसरी शादी की बात सामने आई है। आरोपियों ने कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।
एसएसपी के आदेश पर कांठ थाना पुलिस ने पति, दूसरी पत्नी और अन्य आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप