/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/dgd-2025-10-05-14-16-52.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में कुंदरकी नगर के मोहल्ला सादात स्थित इमामबाड़ा अबूतालिब में रविवार को हुसैनी ब्लड डोनेशन कैंप सेमिनार का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में रक्तदान के महत्व को समझाना और समाज में मानवता व भाईचारे का संदेश देना था,
मंच पर वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान इंसानियत की सबसे बड़ी सेवा है
सेमिनार में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी, धर्मगुरु और युवा वर्ग शामिल हुए, मंच पर वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान इंसानियत की सबसे बड़ी सेवा है, इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, वक्ताओं ने युवाओं से आगे आकर नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की, कार्यक्रम के दौरान रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया, उन्हें प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर सराहा तथा उनके इस योगदान को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया,
वक्ताओं ने कहा कि हुसैनी ब्लड डोनेशन कैंप का मकसद केवल रक्त एकत्र करना नहीं, बल्कि लोगों में मानवता, सेवा और करुणा की भावना को बढ़ावा देना है, सेमिनार के अंत में आयोजकों ने सभी उपस्थित लोगों और सम्मानित रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और घोषणा की कि आगे भी इस तरह के रक्तदान शिविर और जनजागरूकता कार्यक्रम जारी रहेंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति खून की कमी से अपनी जान न गंवाए।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता के साथ मारपीट: जमानत कराने आए आरोपियों ने अधिवक्ता पर हमला किया
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता पर जुल्म: पति ने तीन तलाक दिया, तीन तीन दिन तक भूखा रखा
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कांठ में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा की मौत मासूम ने जन्म लेते ही खो दी मां अस्पताल में हंगामा