Advertisment

शनिवार को नजर आया चांद तो पहला रोजा पड़ेगा रविवार को

माहे रमजान आने को है। लोगों की ओर से उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार को अगर चांद नजर आ जाएगा और तरावीह शुरू हो जाएंगीं। साथ ही पहल रोजा रविवार को पड़ेगा।

author-image
Anupam Singh
मितजलनासध्
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

माहे रमजान आने को है। लोगों की ओर से उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार को अगर चांद नजर आ जाएगा और तरावीह शुरू हो जाएंगीं और पहला रोजा रविवार को पड़ेगा। इसके लिए मस्जिदों और मदरसों से लेकर घरों तक में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं। तरावीह के लिए सफे आदि भी साफ कर लिए गए हैं। कई मस्जिदों और मदरसों को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है। मस्जिदों से लेकर मदरसों तक में तरावीह के दौरान कुरान ए करीम सुनाने के लिए मौलाना और प्रति दिन कितने पारे सुनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:पीने के पानी को तरसे नवीन मंडी मुरादाबाद के आढ़ती व कारोबारी

यह भी तय कर लिया गया है। इस्हाक मियां की मस्जिद में मुफ्ताजाब पांच पारे हर दिन सुनाए जाएंगे और तख्त वाली मस्जिद में मौलाना एहतासाब कुरान ए करीम के पांच पारे रोज सुनाएंगे। दीवान का बाजार स्थित मदरसा जामिया नईमिया में तीन, मौलसरी वाली मस्जिद और गुंबद वाली मस्जिदों में दो-दो पारे रोज सुनाए जाएंगे। लाल मस्जिद में तीन पारे सुनाए जाएंगे। मस्जिद रहीमुल्ला डेढ़ पारा, सुल्ताने मदीना में भी डेढ़ और तकिया बुद्धा शाह में भी दो पारे रोज सुनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Moradabad: काली कमाई का अड्डा बना प्रदूषण कार्यालय,अधिकारी कर रहे मोटी कमाई

Advertisment

मस्जिद मनिहारान में हाफिज अरफात दो पारे रोज सुनाएंगे। ख्वाजा वाली मस्जिद में तीन पारे हर दि न सुनाए जाएंगे। जामा मस्जिद एवं शाही मस्जिद में सवा-सवा पारा रोज सुनाया जाएगा। हिमगिरि कालोनी स्थित ख्वाजा करीम में हाफिज आकिल तीन पारे सुनाया करेंगे। झब्बू कानाल स्थित मस्जिद में भी तीन पारे सुनाए जाएंगे। सीधी सराय मरकज में डेढ़ और लाल मस्जिद में तीन पारे सुनाए जाएंगे।

शहर इमाम ने कहा, चांद देखने की करें कोशिश

शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद एवं नायब शहर इमाम मुफ्ती फहाद अली ने लोगों का आह्वान किया है कि वह आज माहे रमजान उल मुबारक 1446 हिजरी का चांद देखने का एहतमाम करें। चांद नजर आने पर उन्हें इत्तला दें। ताकि माहे रमजान उल मुबारक का ऐलान किया जा सके।

Advertisment
Advertisment