/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/CJEDkoFZNbIrAodPjNDg.jpg)
स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद शहर के बुद्धि विहार आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर-2 के निवासी इन दिनों गहरी चिंता और नाराज़गी में हैं। कॉलोनी में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर कुछ अज्ञात लोग घर-घर जाकर ₹300 की नकद वसूली कर रहे हैं, जिसके चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश की लहर फैल गई है।
खुद को बिजली विभाग से जुड़ा बताकर ₹300 मांग रहे
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/7Qsj93uyKAill44GqYLb.jpeg)
स्थानीय निवासी संजय कुमार ने बताया कुछ लोग खुद को बिजली विभाग से जुड़ा बताकर ₹300 मांग रहे हैं। न कोई सरकारी पहचान पत्र दिखा रहे हैं और न ही भुगतान पर कोई रसीद दे रहे हैं। यह पूरी तरह से संदेहास्पद है। इस मामले में जब बिजली विभाग से संपर्क किया गया तो उन्होंने ऐसी किसी भी अधिकृत वसूली से साफ इनकार किया। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है। उपभोक्ताओं से कोई भी शुल्क लेना नियमों के विरुद्ध है। यदि ऐसा हो रहा है तो यह स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी का मामला है।
निवासियों की मांग दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई
कॉलोनीवासियों ने इस संदिग्ध वसूली को लेकर गहरी नाराजगी जताई है और जिला प्रशासन से पूरे मामले की जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो ठगी के ऐसे मामले और बढ़ सकते हैं।
प्रशासन और बिजली विभाग से मांगें
- दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
- बिजली विभाग की ओर से जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए।
- किसी भी अधिकृत कार्य के लिए कर्मचारियों को पहचान पत्र और रसीद पुस्तिका के साथ भेजा जाए।
जनहित में सुझाव ठगी से बचने के लिए ध्यान रखें ये बातें
- स्मार्ट मीटर के लिए किसी को पैसे न दें, क्योंकि यह सेवा मुफ्त है।
- यदि कोई व्यक्ति पैसा मांगता है, तो उसकी पहचान जांचें।
- सरकारी पहचान पत्र और भुगतान की रसीद की मांग करें।
- किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी स्थानीय पुलिस या बिजली विभाग को तुरंत दें।
यह भी पढ़ें:अंधविश्वास में फंसकर गंवाया 10 तोले सोना,महिला तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
यह भी पढ़ें:एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की युवती की हत्या,मक्का के खेत में पड़ा मिला शव
यह भी पढ़ें:सरिया चोरी का विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस से की शिकायत
यह भी पढ़ें:कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज