/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/t677-2025-08-20-13-53-55.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) मुरादाबाद इकाई के चुनाव में इस बार कई पदों पर मुकाबला नहीं हुआ। प्रेसीडेंट इलेक्ट, सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों पर डॉक्टरों की टीम निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई है।
तीनों पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं
चुनाव अधिकारी डॉ. बबिता गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच और प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीनों पदों पर केवल एक-एक नाम ही सामने आए। ऐसे में किसी प्रकार का मतदान कराना आवश्यक नहीं रहा। चुने गए पदाधिकारियों में प्रेसीडेंट इलेक्ट पद पर डॉ. अनंत राणा, सचिव पद पर डॉ. गिरजेश कैन और कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. विभोर जैन निर्विरोध विजयी घोषित हुए हैं।
आईएमए के वरिष्ठ सदस्यों ने तीनों पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि नई टीम संगठन को और मजबूत बनाने के साथ ही चिकित्सकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएगी।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीए का बुलडोजर
यह भी पढ़ें: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: भांजे के बाद मौसी की भी मौत
यह भी पढ़ें:मजदूरी के पैसों के विवाद में बाइक सवारों ने युवक की घर लौटते समय हत्या