/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/ppu-2025-08-26-07-56-57.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता लोक निर्माण विभाग सीडी-1 के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कांठ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप स्वामी ने पंप से लाखों रुपये का पेट्रोल लेने का आरोप लगा है।पपं स्वामी का कहना है कि विभाग ने चार महीने में करीब तीन लाख रुपये का पेट्रोल तो ले लिया, लेकिन अब तक भुगतान नहीं किया। मजबूर हो कर पंप स्वामी ने मशीन पर विभाग के नाम लिख कर पैट्रोल देने बंद लिख दिया है। पंप हर आने जाने वाला व्यक्ति विभाग का नाम पढ़कर विभाग को शर्मसार कर रहा है।
जुलाई तक 2 लाख तीस हजार रुपये के पेट्रोल का हिसाब ऑनलाइन है
रविवार की रात को कांठ रोड स्थिति प्रेम फिलिंग स्टेशन की एक पेट्रोल पंप मशीन पर हाथ से लिखे एक इश्तहार को पेट्रोल लेने के बाद रुक कर पड़ते दिखाई दिए। इश्तहार में लिखा था कि पीडब्ल्यूडी सीडी -1 का तेल बंद है। पूछने पर पेट्रोल पंप काम करने वाले मैनेजर मोहम्मद याकूब ने बताया कि जुलाई तक 2 लाख तीस हजार रुपये के पेट्रोल का हिसाब ऑनलाइन है। लेकिन कोई पैसा नहीं जमा किया है और अब जुलाई के बाद से विभाग के कर्मचारी और वाहन चालक हिसाब करने भी नहीं आ रहे। इसके अलावा अब फोन उठाना भी बंद कर दिया है।पंप पेट्रोल डीजल लेने वाले भी विभाग का नाम पड़कर बड़ी दिलचस्पी से जानकारी कर रहे। मैनेजर ने बताया कि
लगातार बकाया भुगतान न मिलने से परेशान पंप स्वामी कई बार विभाग के चक्कर लगा चुका है। जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हमने अपने पेट्रोल पंप की मशीन पर एक नोटिस चस्पा कर दिया। इस नोटिस में साफ लिखा गया है कि लोक निर्माण विभाग सीडी-1 को पेट्रोल नहीं मिलेगा।पंप स्वामी का कहना है कि बिना भुगतान के लंबे समय तक पेट्रोल देने से उसे संकट झेलना पड़ रहा है। वहीं, उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर सरकारी विभाग ही समय पर भुगतान न करें तो आम व्यापारियों का भरोसा कैसे कायम रहेगा।
मुरादाबाद लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कमला शंकर चौधरी ने बताया -
पेट्रोल पंप वाले का भुगतान नहीं और विभाग के नाम से इस तरह का नोटिस सार्वजनिक जगह पर लगना विभाग की बदनामी है। इसके लिए दिखवाया जाएगा। अब तक पेट्रोल के भुगतान न होने के पीछे क्या कारण रहा। जल्ट ही पेट्रोल का भुगतान कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में विकलांग महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण: FIR दर्ज
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के प्रिंस चतुर्वेदी ने उत्तर रेलवे को दिलाया रजत पदक