Advertisment

Moradabad: कली काल में केवल हरे कृष्ण महामंत्र से ही जीवों का उद्धार संभव है; साक्षी गोपाल दास

Moradabad: स्टेशन रोड स्थित कोठीवाल नगर के गीता ज्ञान मंदिर प्रांगण में इस्कॉन प्रचार समिति मुरादाबाद के बैनर तले सोमवार को संध्या प्रवचन एवं संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता स्टेशन रोड स्थित कोठीवाल नगर के गीता ज्ञान मंदिर प्रांगण में इस्कॉन प्रचार समिति मुरादाबाद के बैनर तले सोमवार को संध्या प्रवचन एवं संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वातावरण भक्ति रस से सराबोर रहा।

जय राधे-राधे, राधे अलबेली सरकार” जैसे भजनों पर झूमे श्रद्धालु

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)

कार्यक्रम की अध्यक्षता इस्कॉन धर्मशन-कुरूक्षेत्र कथाव्यास साक्षी गोपाल दास ने की। उन्होंने कीर्तन मंडली संग हरमोनियम व मृदंग की संगत में भजनों की प्रस्तुति दी। “जय राधे-राधे, राधे अलबेली सरकार” जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और तालियाँ बजाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

यदि जीवन का कल्याण चाहिए तो भोजन भी पहले भगवान को भोग लगाकर ही ग्रहण करना चाहिए

Advertisment

समिति के सचिव एडवोकेट दिनेश चंद्र ने प्रवचन की शुरुआत मंगलाचरण से की। वैष्णव प्रिय दास ने भजनों की लय में भक्तों को भावविभोर कर दिया। प्रवचन में गोपाल दास जी ने हरिनाम महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि “कली काल में केवल हरे कृष्ण महामंत्र से ही जीवों का उद्धार संभव है। यदि जीवन का कल्याण चाहिए तो भोजन भी पहले भगवान को भोग लगाकर ही ग्रहण करना चाहिए।”

कार्यक्रम में बरेली और रामपुर से भी अनेक श्रद्धालु पहुंचे। प्रवचन के दौरान प्रभु श्री ने सभी भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया।समिति अध्यक्ष अशोक सिक्का के साथ अजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अभय गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता, पंकज गुप्ता, महेश अग्रवाल, रमेश यादव, आदित्य गुप्ता, नरेश गुलाठी, सुमन रस्तोगी, रिंज अग्रवाल, सुनीता, अनीता गुप्ता, मूलचंद तोमर, डॉ. अखिलेश मिश्रा, अजय गुप्ता (बीना मिष्ठान भंडार), अतुल जौहरी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड: गोतस्करों से रुपयों के लेनदेन की हो रही थी मालवाड़ी

Advertisment

यह भी पढ़ें:लालकुआं-दुर्ग स्पेशल में महिला का पर्स छीनने वाला चोर गिरफ्तार: 2 मोबाइल और 6,170 रुपये बरामद

यह भी पढ़ें:सिविल लाइन पुलिस के इकबाल को चुनौती: दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों की महिलाओं से छेड़छाड़

यह भी पढ़ें: नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक ने साथी की गला रेतकर हत्या की: कमरे में बुलाया और शीशा तोड़कर गला रेता

Advertisment
Advertisment