Advertisment

Moradabad: मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज मुरादाबाद में  "न दहेज लेने - न दहेज देने" हेतु शपथ दिलाई गई l

Moradabad: मुरादाबाद में सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत महिला कल्याण विभाग ने "स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार" कार्यक्रम का किया गया आयोजन, कार्यक्रम का उद्देश्य दहेज प्रथा के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओं को इसके खिलाफ शपथ दिलाना था।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत महिला कल्याण विभाग ने "स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार" कार्यक्रम में दहेज प्रथा के खिलाफ शपथ दिलाई। मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज और हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की मनोसामाजिक परामर्शदाता तनीषा दिवाकर और केस वर्कर ज़िलेहुमा ने बताया कि दहेज लेना और देना कानूनी अपराध है।

दहेज प्रतिषेध अधिनियम-1961 के बारे में जानकारी दी गई और इसके कानूनी प्रावधानों को समझाया गया

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)

उन्होंने बताया कि दहेज प्रतिषेध अधिनियम-1961 के अंतर्गत दहेज से कोई ऐसी सम्पत्ति या मूल्यवान प्रतिभूति अभिप्रेत है, जो विवाह के समय या उसके पूर्व या विवाह के पश्चात किसी समय विवाह के एक पक्षकार द्वारा विवाह के, दूसरे पक्षकार को या विवाह के किसी पक्षकार के माता-पिता द्वारा या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा विवाह के, किसी भी पक्षकार को या किसी अन्य व्यक्ति को या तो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष दी गई है, या दी जाने के लिए करार की गई। दहेज लेना व देना कानूनी अपराध है। कार्यक्रम का उद्देश्य दहेज प्रथा के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओं को इसके खिलाफ शपथ दिलाना था। दहेज प्रतिषेध अधिनियम-1961 के बारे में जानकारी दी गई और इसके कानूनी प्रावधानों को समझाया गया।  मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज मुरादाबाद  में  "न दहेज लेने - न दहेज देने" हेतु शपथ दिलाई गई l 

 कार्यक्रम में पुलिस स्टाफ एंटी रोमियो प्रभारी चंद्रप्रभा गौतम, महिला आरक्षी मनीष तोमर, पूजा, मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज मुरादाबाद प्रिंसिपल रहमत बी, हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज मुरादाबाद प्रिंसिपल नोमान जलील एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: टीएमयू में छात्रा की दर्दनाक मौत: परीक्षा देकर निकली थी, फिर तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग

यह भी पढ़ें: ब्लैकमेलिंग के बाद युवती का वीडियो वायरल: अश्लील वीडियो बनाई; ब्लैकमेलिंग कर रुपए ऐंठते रहे

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में युवक की बेरहमी से हत्या, शव सड़क किनारे फेंका

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अपना दल कमेरवादी का प्रदर्शन: कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

Advertisment
Advertisment
Advertisment