/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/dggr-2025-09-04-12-08-56.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में शराब दुकान के सेल्समैन से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पैसे न देने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गागन तिराहे के पास वाइन शॉप की है घटना
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के दुर्गेशनगर डबल फाटक निवासी धीरज सिंह गागन तिराहे के पास वाइन शॉप पर सेल्समैन का काम करते हैं। सेल्समैन के भाई ने देवेश कुमार सिंह के अनुसार, मामला कई दिन पुराना है। उनके भाई दुकान बंद कर रहे थे, इसी बीच कुछ दबंग लोग आए और गाली-गलौज करते हुए शराब की बोतल मांगी। इसके बाद पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित के भाई के अनुसार, आरोपियों ने फोन पर भी जान से मारने की धमकी दी। कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में सनी दिवाकर, विक्की दिवाकर, सुभाष यादव और नकुल यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों पर पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं l
यह भी पढ़ें:मैं नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर जाना चाहता था, अरुण ने भी कोई मदद नहीं की; आरोपी भानुप्रताप
यह भी पढ़ें:गंगा में नहाते समय 17 वर्षीय युवक डूबा, तलाश जारी
यह भी पढ़ें:डीएम अनुज सिंह ने स्पाइस लाउंज एंड बार का लाइसेंस सस्पेंड किया; पुलिस ने की थी लाइसेंस सस्पेंड की सिफारिश
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घर पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला; आरोप है कि युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया